Connect with us

उत्तराखण्ड

पूर्णागिरि मेले से पहले हल्का वाहन पार्किंग टेंडर व मुंडन ठेके की नीलामी हुई

रिपोर्ट – विनोद पाल

टनकपुर। 09 मार्च से शुरु होने वाले उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध पूर्णागिरि मेले की व्यवस्थाओं के मद्देनज़र आज उपजिलाधिकारी सुंदर सिंह की अध्यक्षता में 3 ठेकों में से 2 ठेकों की नीलामी प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कर ली गई। जिसमें भैरव मंदिर स्थित हल्का वाहन पार्किंग और बाल मुंडन ठेका शामिल है।आपको बता दें हल्का वाहन पार्किंग टेंडर के लिए कुल 17 निविदा प्रपत्र बिके जिसमे से कुल 10 ठेकेदारों नें नीलामी बोली लगाई,वहीं बाल मुंडन टेंडर के लिए 17 निविदा प्रपत्र बिके जिसमे से कुल 08 ठेकेदारों द्वारा बोली लगाई गई। इसी क्रम में हल्का वाहन पार्किंग की नीलामी प्रक्रिया में 70 लाख 40 हज़ार की बोली आनंद सिंह महर के नाम दर्ज हुई।

जबकि पिछले वर्ष हल्का वाहन पार्किंग की नीलामी 55 लाख में उठी थी वही बात करें बाल मुंडन नीलामी की तो इस वर्ष 80 लाख 40 हज़ार की बोली सुरेश सिंह महर के नाम दर्ज हुई है। पिछले वर्ष बाल मुंडन की नीलामी 70 लाख पर उठी थी ।एसडीएम सुंदर सिंह नें मीडिया को जानकारी देते हुए बताया आज तहसील सभागार में तीन ठेको के लिए नीलामी प्रक्रिया नियमानुसार प्रारंभ कराई गई।

जिसमें हल्का वाहन पार्किंग, भारी वाहन पार्किंग, बाल मुंडन की नीलामी शामिल थी। जिसके चलते भैरव मंदिर स्थित हल्का वाहन पार्किंग की नीलामी और बाल मुंडन की नीलामी प्रक्रिया संपन्न कर ली गई है। बूम स्थित भारी वाहन पार्किंग में शामिल ठेकेदारों द्वारा बोली ना लगाए जाने से यह नीलामी नहीं हो सकी। जबकि इसकी सरकारी नीलामी 30 लाख रखी गई थी। फिलहाल कुछ दिनों में इसकी पुनः दिनांक तय किये जाने के बाद इस प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया जायेगा।

यह भी पढ़ें -  भीमताल में तेंदुए ने महिला पर किया हमला, मौके पर मौत
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News