Connect with us

Uncategorized

हल्द्वानी- अवैध प्लाटिंग पर प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, भारी संख्या में प्लॉट किए ध्वस्त

मीनाक्षी

हल्द्वानी।गौलापार के देवला तल्ला पजाया क्षेत्र में अवैध रूप से काटी गई प्लाटिंग पर विकास प्राधिकरण ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की। सिटी मजिस्ट्रेट एवं प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एपी वाजपेई के नेतृत्व में जेसीबी से करीब डेढ़ सौ अवैध प्लॉट ध्वस्त किए गए।कार्रवाई के दौरान सीओ नितिन लोहनी, बनभूलपुरा थाना एसओ नीरज भाकुनी समेत प्राधिकरण के अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार, लगभग तीन हेक्टेयर भूमि पर बिना अनुमति के प्लाटिंग की जा रही थी। इस संबंध में पहले ही प्राधिकरण की ओर से चालान और नोटिस जारी किए गए थे।कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए, जिनका दावा था कि उन्होंने उक्त जमीन खरीदी है और उसी पर प्लाटिंग कर रहे थे।सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने कहा कि अवैध निर्माण या प्लाटिंग किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी-यहाँ लापरवाही में एसएसपी नैनीताल द्वारा निलंबित किए गए इंस्पेक्टर, तीन दरोगा समेत छह पुलिसकर्मी हुए बहाल,अब होगा ये काम……

More in Uncategorized

Trending News