Connect with us

उत्तराखण्ड

ऑटो मैकेनिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका

हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक हैरतअंगेज वारदात सामने आई है, जहां एक गंभीर रूप से घायल युवक की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है। वही युवक के परिवार ने हत्या की आशंका जताई है। इधर युवक का हल्द्वानी मोर्चरी में पोस्मार्टम किया जा रहा है, तथा मौके पर युवक के परिजनों व स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगा है।

जानकारी के अनुसार थाना बनभूलपुरा क्षेत्र अंतर्गत इंदिरानगर नूरी मस्जिद निवासी 27 वर्षीय मोहम्मद शहजाद उर्फ गोपी पुत्र मुख्तियार शनिवार 13 मई को अपनी पत्नी को इलाज कराने के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल गया था, जहाँ से शहज़ाद को उसके मिलने वाले कुछ लोग अपने साथ गौलापार ऑटो ठीक कराने के लिए ले गए थे। जिसके बाद रात लगभग 8:00 बजे शहज़ाद के नम्बर से किसी व्यक्ति ने शहज़ाद के भाई को फ़ोन करके बताया कि शहज़ाद गौलापार खेड़ा इंडियन पेट्रोल पंप के पास घायल अवस्था में पड़ा मिला, जिसे मानवता का परिचय देते हुए स्थानीय लोगों के द्वारा उपचार के लिए बेस अस्पताल ले जाया गया है।

शहज़ाद के परिवार ने बेस अस्पताल जाकर देखा, तो शहज़ाद घायल अवस्था में था, जिसे प्राथमिक उपचार देने के बाद सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया, जहाँ शुक्रवार 19 मई को शहज़ाद की उपचार के दौरान मृत्यु को गई।

मृतक की बहन का आरोप है कि उसके भाई शहज़ाद की हत्या की गई है। इधर कोतवाल हल्द्वानी हरेंद्र चौधरी का कहना है कि मामले में मृतक के परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नही दी गई है, तहरीर आते हैं मामले की जाँच की जाएगी। तथा जो भी परिजनों की आशंका है उसे दूर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  बदरीनाथ में तापमान शून्य से भी नीचे, जम गई इंद्रधारा

More in उत्तराखण्ड

Trending News