उत्तराखण्ड
थानाध्यक्ष खनस्यू ने क्षेत्र में चलाया जागरूकता अभियान
संवाददाता – शंकर फुलारा
ओखलकांडा। खनस्यू के थानाध्यक्ष भुवन सिंह राणा द्वारा क्षेत्र में जनसंपर्क कर जागरूकता अभियान चलाया गया। पतलोट में स्थानीय व्यापारियों ,युवाओ, वरिष्ठ नागरिकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
थानाध्यक्ष ने नियमित पुलिस थाना खनस्यू खोले जाने की जानकारी देते हुए परिचय प्राप्त कर लोगों को कानून व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की।
वही स्थानीय जनता से कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को अपेक्षित सहयोग प्रदान करने, बाहरी व्यक्तियों/ किराएदारो का सत्यापन कराए जाने, संदिग्ध व्यक्ति/घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दिए जाने का अनुरोध किया।
ओखलकांडा ब्लॉक ग्राम प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष निर्मल मटियाली ने नवनियुक्त थानाध्यक्ष से खनस्यू,पतलोट आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शराब पिलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की अपील की उन्होंने बताया कि शाम को खनस्यू,पतलोट आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शराबियों द्वारा आतंक किया जाता है।जिससे महिलाओं ,बच्चों और बुजुर्गों को असुविधा का सामना करना पड़ता है तथा कई बार लड़ाई झगड़े भी होते हैं।
ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष निर्मल मटियाली ने कहा कि वह नवनियुक्त थानाध्यक्ष से आशा करते हैं कि वह नियमित गश्त कर क्षेत्र में अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।
पतलोट व्यापार मंडल अध्यक्ष रंजीत मटियाली, संदीप परगांई व केशव भट्ट ने नवनियुक्त थानाध्यक्ष को क्षेत्र की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा।