कुमाऊँ
बाल विवाह को लेकर निकाली जागरूकता रैली
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग चम्पावत की और से टनकपुर में सुपरवाइजर गीता राजपूत के नेतृत्व में बाल विवाह मुक्त भारत सुरक्षित बचपन सुरक्षित भारत अभियान के तहत टनकपुर वार्ड नंबर 06 में जागरूकता रैली निकाली गई।
जिसमे बच्चों और महिलाओ नें बढ़चढ़ हिस्सा लेते हुए सभी वार्ड वासियों को बाल विवाह मुक्त भारत का संदेश दिया जागरूक रैली में नीरू, चंदा तड़ागी, गीता, साधना, निर्मला, उज़मा, सुधा, आदि महिलाएं मौजूद रही।