Connect with us

उत्तराखण्ड

बाबा भैरव मंदिर टैक्सी संचालन समिति संरक्षक और अध्यक्ष ने यूनियन भंग होने की बात का किया खंडन

,रिपोर्ट – विनोद पाल

टनकपुर – बाबा भैरव मंदिर टैक्सी संचालन समिति के पदाधिकारी टैक्सी स्वामियों के साथ पूर्णागिरि तहसील पहुंचे । जहाँ उन्होंने SDM आकाश जोशी को मौखिक रूप से यूनियन में चल रही अलचल के बारे में अवगत कराया।

उन्होंने बताया की बीते दिन 26 जुलाई शुक्रवार को कुछ लोगों के द्वारा यूनियन के पदाधिकारीयों की गैर मौजूदगी में एक बैठक आयोजित की। जिसके बारे में यूनियन के पदाधिकारीयों को सूचित नहीं किया गया था और अफवाह फैलाई गई की यूनियन को भंग कर दिया गया है। जबकि यूनियन पहले की तरह संचालित है।

वही मिडिया को यूनियन संरक्षक गणेश सिंह महर और यूनियन अध्यक्ष आनंद सिंह महर ने बयान जारी करते हुए बताया कि कुछ दिन पूर्व यूनियन के द्वारा एक बैठक रखी गयी थी जिसमे माँ पूर्णागिरि मेले के दौरान ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर तक संचालित टेक्सी वाहनों के आय व्यय का विवरण देना था लेकिन उस दौरान कुछ लोगों द्वारा जमकर हंगामा काटा गया था। जिसके चलते बैठक को स्थगित कर दिया गया था और निर्णय लिया गया था की अगली बैठक पुलिस फ़ोर्स की मौजूदगी में की जाएगी। जिससे आगामी बैठक शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके लेकिन कुछ लोगों के द्वारा 26 जुलाई शुक्रवार को एक बैठक रखी गयी और समाज में एक मैसेज फैलाया गया की यूनियन की कार्यकर्णी भंग हो गयी है।

जिसका कोई महत्त्व नहीं है क्योंकि जिन लोगों ने यह बैठक रखी थी वह यूनियन में किसी भी पद पर नहीं है और बताया यूनियन पहले की तरह संचालित है और आगे भी संचालित रहेगी। इस दौरान टैक्सी यूनियन संरक्षक गणेश सिंह महर, अध्यक्ष आनंद सिंह महर, उपाध्यक्ष मान सिंह महर, सचिव सुरेश महर, कोषाध्यक्ष कुंदन सिंह महर, पंकज महर, चंचल महर नारायण सिंह महर, अशोक सिंह महर, आनंद आदि टैक्सी स्वामी मौजूद रहे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News