Connect with us

उत्तराखण्ड

बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि बड़ी धूमधाम से मनाई

रिपोर्ट – बलवन्त सिंह रावत, रानीखेत। विकासखण्ड ताड़ीखेत के ग्राम सभा ऐना पार में बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि मनाई गयी। “समतामूलक” परिवार के समाजसेवी बयोवृद्ध 83 वर्षीय मोहन राम द्वारा बाबू जगजीवन राम की मुर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की गयी।

कार्यक्रम में गाँव के दर्जनों लोग उपस्थित रहे। जिसके बाद प्राथमिक विद्यालय ऐना पार के परिसर मे फूल और पौधे लगाये गये। बयोवृद्ध मोहन राम ने कहा कि उत्तराखंड सरकार जहा एक ओर सभी गाँवो को मुख्य सडको से जोड़ने का काम कर रही है। वही हमारे गांव को सड़क से वंचित क्यो रखा गया है। उन्होने कहा कि यदि सरकार ग्राम ऐना पार को 2024 तक सड़क से नहीं जोड़ती है, तो आगामी लोकसभा चुनाव में ग्राम ऐना पार मतदान का वहिष्कार करेगा।

इस अवसर पर प्रेमा आर्या, हेमा देवी, प्रिया, प्रतिमा, सरुली देवी, आशा देवी, ललित कुमार उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  IMA देहरादून से 525 ऑफिसर कैडेट पास आउट, 14 मित्र देशों के कैडेट भी शामिल
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News