Connect with us

Uncategorized

चंपावत में चिकन-अंडे की एंट्री पर बैन, आदेश जारी

उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे को देखते हुए चंपावत जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। जिले में मुर्गा, मुर्गी और अंडों के आगमन पर पहले से लागू प्रतिबंध को अब एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया गया है।जिला प्रशासन ने यह फैसला एहतियातन तौर पर लिया है ताकि संक्रमण की संभावना को पूरी तरह रोका जा सके। अधिकारियों का कहना है कि उत्तर प्रदेश से बड़ी मात्रा में पोल्ट्री उत्पाद चंपावत और आसपास के इलाकों में आते हैं, ऐसे में किसी भी तरह का जोखिम उठाना खतरनाक हो सकता है।


मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि फिलहाल जिले में बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है। एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि बर्ड फ्लू का वायरस तेजी से फैलता है और इंसानों के लिए भी घातक हो सकता है।बता दें कि बर्ड फ्लू का संक्रमण से पक्षियों से फैलता है। यह वायरस संक्रमित पक्षियों के मल और लार के जरिए अन्य पक्षियों और जानवरों तक पहुंच जाता है। कई मामलों में यह इंसानों तक भी फैल सकता है, जो गंभीर स्वास्थ्य संकट बन सकता है।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  ब्रेकिंग न्यूज़- कुमाऊं के इन दो जिलों में भारी बारिश के चलते छुट्टी के आदेश

More in Uncategorized

Trending News