उत्तराखण्ड
टनकपुर में बनेगा सिटी कंट्रोल रूम कोतवाली में किया गया भूमि पूजन
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार द्वारा थाना टनकपुर व बनबसा क्षेत्र अंतर्गत सुरक्षा, कानून एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने, यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने, बॉर्डर/ सीमावर्ती क्षेत्र में निगरानी बनाए जाने, श्री मां पूर्णागिरि समेत अन्य धार्मिक मेले /त्योहारों का सफल संचालन कराए जाने तथा साहसिक एवं धार्मिक पर्यटन को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु टनकपुर क्षेत्र अंतर्गत सिटी कंट्रोल रूम बनाए जाने की घोषणा की गई थी।
जिसके चलते आज दिन बुधवार को देवेंद्र पींचा, पुलिस अधीक्षक चम्पावत की अध्यक्षता में तथा पुलिस छेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक टनकपुर, उप जिलाधिकारी तहसील पूर्णागिरि एवं विधायक प्रतिनिधि व अन्य पुलिस अधिकारीयों की मौजूदगी में सिटी कंट्रोल रूम हेतू भूमि पूजन कर कार्य प्रारम्भ किया गया।