उत्तराखण्ड
बनबसा पुलिस, एंटी ह्यूमन, एसओजी टीम को बड़ी सफलता, पत्रकारों ने किया सम्मानित
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर। पत्रकार कुंदन बिष्ट के 5 माह से लापता पुत्र प्रशांत को उत्तर प्रदेश राज्य के फर्रुखाबाद से सकुशल बरामद करने पर जिला चंपावत पत्रकार संगठन के पत्रकारों ने बनबसा थाने में पुलिस अधिकारियों एंटी ह्यूमन टीम और एसओजी टीम का आभार व्यक्त करते हुए शॉल उड़ाकर सम्मानित किया।
वही बनबसा थाने में सम्मानित कार्यक्रम के दौरान टनकपुर बनबसा के पत्रकारों ने 20 अक्टूबर से गुम हुए प्रशांत को सकुशल परिजनों को सौंपने पर उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा, टनकपुर सीओ अविनाश वर्मा, बनबसा थाना अध्यक्ष एंटी ह्यूमन टीम, एसओजी टीम की तरफ से सराहनीय कार्य करने पर आभार व्यक्त किया।
जिसके बाद पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा के नाम संबोधित आभार पत्र प्रभारी थाना अध्यक्ष को सौंपा इसी मौके पर पत्रकार देवेंद्र चंद नें अपने संबोधन में लापता हुए प्रशांत को खोजने मैं पुलिस के जवानों की तरफ से कड़ी मेहनत और सराहनीय कार्य करने पर आभार व्यक्त किया।
इसी दौरान प्रशांत के पिता पत्रकार कुंदन बिष्ट ने भी चंपावत पुलिस और बनबसा थाने के जवानों का आभार व्यक्त किया वही सीओ टनकपुर अविनाश वर्मा के द्वारा एंटी ह्यूमन टीम, एसओजी के जवानों और बनबसा पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। जिला चंपावत पत्रकार संगठन की ओर से बनबसा पुलिस के जवानों का सम्मानित कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, चंपावत जिला अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी, चंपावत पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा, टनकपुर सीओ अविनाश वर्मा, बनबसा थाना अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, एसओजी प्रभारी सुरेंद्र सिंह खडायत, एंटी ह्यूमन यूनिट प्रभारी लता बिष्ट, एसओजी गिरीश भट्ट, एसओजी नवल किशोर, जगदीश कन्याल, शैलेंद्र सिंह, रेनू खत्री आदि का आभार व्यक्त किया।