Connect with us

उत्तराखण्ड

बनभूलपुरा पुलिस ने स्मैक के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार

नैनीताल में होली के मद्देनजर मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी रोकने के लिए पुलिस द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को विशेष निगरानी और कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। इस अभियान के तहत बनभूलपुरा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के तहत पुलिस टीम ने 14 मार्च को चेकिंग अभियान के दौरान दो व्यक्तियों को पकड़ा। पकड़े गए व्यक्तियों में नफीस अंसारी, निवासी बागजाला गौलापार, थाना काठगोदाम, उम्र 28 वर्ष और निर्मल नौला, निवासी तल्ला कुवंरपुर, थाना काठगोदाम, उम्र 26 वर्ष शामिल हैं। इनके पास से कुल 1.01 ग्राम स्मैक बरामद की गई। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस टीम लगातार क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार पर नजर बनाए हुए है और आगे भी ऐसे अभियानों को जारी रखने की योजना बनाई गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में फिर बदलने वाला है मौसम, पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के आसार

More in उत्तराखण्ड

Trending News