Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

मूसलाधार बारिश से बंगाली कालोनी लबालब, घरों में घुसा पानी, रेलवे स्टेशन भी जलमग्न

लालकुआं। पूरे इलाके में रातभर हो रही बारिश ने जहां लोगों के लिए आफत पैदा कर दी है। वहीं लालकुआं में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं, जल निकासी न होने की वजह से यहां पानी लोगों के घरों में घुस आया है। देर रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश के चलते बंगाली कॉलोनी क्षेत्र में दर्जनों लोगों के घरों में पानी घुसा आया है। लोगों के घर का सारा सामान खराब हो गया है। हालात यह हैं कि घरों के अंदर घुटने- घुटने तक भर आये पानी ने बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है। यहां कॉलोनी ने नाले का रूप ले लिया है। घरों में पानी घुसने से राशन आदि सबकुछ बर्बाद हो चुका है। लोग स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे है। हालांकि क्षेत्र के पटवारी ने मौका मुआयना कर लिया है।

इसी तरह भारी बारिश के चलते लालकुआं में रेलवे ट्रैक के साथ-साथ स्टेशन ट्रैक पर भी पानी भर आया है, जिससे कई ट्रेनों का संचालन ठप हो गया है । सबसे ज्यादा असर काशीपुर से बरेली को जाने वाली रेलवे ट्रैक पर पड़ा है।

काशीपुर से बरेली को जाने वाली ट्रेन सुबह से आउटर सिग्नल पर खड़ी है। रेलवे ट्रैक पर पानी आ जाने से सिग्नल ट्रैक भी छतिग्रस्त हुए हैं। स्टेशन अधीक्षक नीरज कुमार का कहना है कि पानी कम होने के बाद ही निरीक्षण के बाद ट्रेनों का संचालन कर दिया जायेगा।

प्रेम सिंह दानू

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने चुनावी कार्यालय का किया शुभारंभ, जय श्रीराम के नारों से गूंजा माहौल
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News