राष्ट्रीय
बैंक कर्मचारी यूनियनों ने सरकार के विरोध में उगली आग
हल्द्वानी। देश भर में दो दिन तक बैंकों की हड़ताल से करोड़ों रुपयों का लेन-देन प्रभावित हो गया है।
विदित हो कि बैंकों के निजीकरण तथा विलय का विरोध कर रहे बैंक कर्मचारी यूनियनों ने एकजुट होकर दो दिवसीय हड़ताल का ऐलान किया था। इसी के तहत नैनीताल रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा परिसर में सभी कर्मचारी युनियनों ने विरोध में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा सरकार बैंकों के निजीकरण करने के फैसले को तत्काल वापस ले। इस दौरान वक्ताओ ने कहा कि बैंकों का विलय व निजीकरण आर्थिक जगत तथा निवेशकों के हित में सही निर्णय नहीं है। इस दौरान कुलदीप सिंह उप महासचिव एसबीआई स्टाफ एसोसिएशन, हेमलता पांडेय, रेनू, मीना, राकेश तिवारी, अनिल मेहता, ओम प्रकाश नविलिया जगत बिष्ट, चंदन सिंह बिष्ट, ओम प्रकाश, प्रमोद पांडेय, खुसबू चौरसिया, नंदी देवी, बसन्ती बिष्ट, अरुण आर्या, अजय कुमार, कमला जोशी, राहुल देव सहित दर्जनों कर्मचारी मौजूद थे।