Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

इस वजह से लिव-इन पार्टनर को मारा, फिर सूटकेस में भरकर शव को फेंकने से पहले ली सेल्फी

kanpur lover kill girlfriend took selfie before dumping her

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान कर देनी वाली घटना सामने आ रही है। जहां पर एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका मौत के घाट उतार दिया। लेकिन मारने तक प्रेमी सीमित नहीं रहा। हत्या करने के बाद प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का शव सूटकेस में भरा। जिसके बाद दोस्त की मदद लेकर बाइस से शव को शहर से करीब 100 किलो मीटर दूर फेंक दिया। जिसके बाद शव को फेंकने से पहले उसने एक सेल्फी भी ली। आरोपी प्रेमी और उसके दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद आरोपियों ने वारदात की पूरी कहानी बताई।

शक के चलते हुए झगड़ा

हत्यारे युवक की पहचान सूरज उत्तम से हुई है। युवक फतेहपुर के बिदंकी के हरीखेड़ा में रहता है। आकांक्षा नाम की लड़की से उसका संबंध था। इंस्टाग्राम से दोनों की मुलाकात हुई। जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों लिव-इन में रहने लगे। सूरज को शक हुआ कि उसकी प्रेमिका का किसी और लड़के के साथ संबंध हैं।

इसी को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और उसने प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया। अपने दोस्त आशीष की मदद लेकर सूरज ने शव को ठिकाने लगाया। दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। पुलिस युवती के शव की तलाश कर रही है। अब तक शव नहीं मिल पाया है।

इंस्‍टाग्राम पर हुई थी दोस्‍ती

पुलिस ने बताया कि कानपुर देहात के रूरा के सुजनीपुर गांव की विजयश्री ने बेटी 20 वर्षीय आकांक्षा उर्फ माही के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। वो अपनी बड़ी बहन के साथ बर्रा स्थित गुड फूड सेस्टोरेंट में काम करती थी। आरोपी भी पहले इधर ही काम करता था। इंस्टाग्राम पर दोनों की दोस्ती हुई

More in Uncategorized

Trending News