उत्तराखण्ड
स्कूल परीक्षा दे रहें बच्चों पर मधुमक्खियों ने किया हमला, मची अफरा तफरी
कालाढूंगी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चकलुवा में बृहस्पतिवार दोपहर गृह परीक्षा के दौरान एक अप्रत्याशित घटना घटी, जब जंगली मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक बच्चों पर हमला कर दिया। इस हमले में छह छात्र और एक भोजनमाता घायल हो गए। घटना के समय बच्चे स्कूल के मैदान में परीक्षा दे रहे थे, जब मधुमक्खियों ने हमला किया। शिक्षकों और भोजनमाता ने तत्परता दिखाते हुए दरी और कंबल की मदद से बच्चों को बचाया और उन्हें सुरक्षित कक्षाओं में पहुंचाया। घायलों को तुरंत 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।
















