उत्तराखण्ड
मुख्यमंत्री के आगमन से पहले कांग्रेस पार्टी ने अपनी प्रत्याशी हेमा वर्मा के समर्थन में भारी भीड़ के साथ किया शक्ति प्रदर्शन
टनकपुर – मुख्यमंत्री के आगमन से पहले पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल के नेतृत्व में कांग्रेस का जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन, हेमा वर्मा के समर्थन मे भारी भीड़ के साथ किया रोड शो, कराया ताकत का अहसास। मतदान की तारीख नजदीक आने और मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व कांग्रेस ने पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल के नेतृत्व में विशाल जुलूस निकालकर अपनी ताकत का अहसास कराया। कांग्रेस ने नगर के मुख्य मार्गो के अलावा समूचे पालिका क्षेत्र में शक्ति प्रदर्शन के साथ पार्टी प्रत्याशी हेमा वर्मा को विजयी बनाने की अपील की।
शनिवार की सुबह कांग्रेस चुनाव कार्यालय से पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल के नेतृत्व में शक्ति प्रदर्शन के साथ जुलूस का शुभारम्भ किया गया, जो सीमेंट रोड, नेहरू मार्ग, शास्त्री चौक, किदबई मार्ग, कोतवाली रोड, बस स्टेशन रोड से होता हुआ पार्टी कार्यालय पहुंचा। जहाँ पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने कहा कांग्रेस को समूचे क्षेत्र में जबरदस्त समर्थन मिल रहा है, 23 जनवरी को ये समर्थन कांग्रेस की जीत का जश्न बनेगा। उन्होंनें पार्टी प्रत्याशी हेमा वर्मा की जीत का दावा किया।
इस दौरान हेमेश खर्कवाल, पार्टी प्रत्याशी हेमा वर्मा, कमल पंत, नगराध्यक्ष श्रीमन गुप्ता, भीम सिंह, विमला सजवान, कैलाश राम के अलावा तमाम महिलाये मौजूद रहीं।