Uncategorized
हल्द्वानी- रामणी आन सिंह से 600 वोटों से बेला आगे
नैनीताल जिले की हॉट सीट रामणी आन सिंह पर काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। वोटो की गिनती शुरू होते ही शुरुआती रुझानों में छवि कांडपाल बोरा आगे चल रही थी और उन्होंने पहले राउंड में बढ़त बनाई हुई थी. मगर मतगणना के दूसरे चक्र में बेला तोलिया और भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी बेला तोलिया अब 600 वोटो से आगे हो गई है. इस सीट के चुनाव परिणाम पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।



