कुमाऊँ
होली पर्व को शांति पूर्वक मनाई जाने को बेतालघाट थानाध्यक्ष ने की पीस बैठक
बेतालघाट। क्षेत्र में आगामी होली पर्व को शांति पूर्ण तरीके से मनाए जाने हेतु बुधवार को बेतालघाट थाने में थानाध्यक्ष सतीश शर्मा ने क्षेत्र के स्थानीय संभ्रांत व्यक्तियों तथा पीस कमेटी के प्रतिनिधि व सदस्यों के साथ थाना परिसर में बैठक की।
इस दौरान थानाध्यक्ष ने सभी व्यक्तियों से आगमी त्योहारों में स्थानीय पुलिस को अपना हर संभव सहयोग देने की अपील की गई।
थानाध्यक्ष सतीश शर्मा ने कहा ने कि होली पर्व पर किसी भी अराजक तत्व द्वारा कोई भी असामाजिक गतिविधि करते हुए पाए जाने पर तत्काल बेतालघाट पुलिस को सूचित करें जिससे उनके विरूद्व तत्काल उचित कार्यवाही की जाए।