उत्तराखण्ड
भगत सिंह कोश्यारी पहुंचे रानीखेत, कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
रिपोर्ट – बलवन्त सिंह रावत
रानीखेत। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने रानीखेत पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि मैं उत्तराखंड राज्य की स्थापना से पहले, इस राज्य की मांग के आंदोलन का साक्षी और हिस्सा रह चुका हूं। उस आंदोलन को सही दिशा देने के लिए मुझे राष्ट्रीय संघ से भारतीय जनता पार्टी में जुड़ने की राय मिली थी, और तभी से में इसका हिस्सा हूं।
रानीखेत पहुंचकर उन्होंने 2024 के चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा और तैयार रहने को कहा। पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मालरोड स्थित गेस्ट हाउस में पत्रकारों के साथ वार्ता में कहा कि मुझे प्रधामंत्री व जनता की इच्छा से महाराष्ट्र का राज्यपाल बना कर भेजा और अब अपनी इच्छा से उत्तराखंड की सेवा करने आया हूं।
साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में मेरे नेतृत्व का सवाल ही नहीं उठता है मैं एक राष्ट्र भक्त की तरह काम करना चाहता हूं और बिना पदों पर रहते हुए भी काम किया जा सकता है।