उत्तराखण्ड
भारतीय जनता पार्टी जागेश्वर विधानसभा कार्यसमिति का दीप जलाकर शुभारंभ करते अतिथि
अल्मोड़ा। भारतीय जनता पार्टी अल्मोड़ा के विधानसभा जागेश्वर कार्यसमिति की बैठक धौलादेवी में संपन्न हुई बैठक में मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह डसीला ने सभी अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री मनोहर सिंह और महेंद्र द्वारा किया गया।
कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि रमेश बहुगुणा ने आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा कि उन्होंने कहां सभी बूथ समितियों का गठन लगभग पूर्ण कर लिया गया है, तथा पन्ना प्रमुखों का कार्य जहां बचा है उसे समय से पूर्ण कर ले उसके लिए 28 मई तक किसी भी हालत में पूरा करने को कहा और सभी कार्यकर्ताओं को महासंपर्क अभियान की जिम्मेदारी सौंपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 28 जून को होने वाले मन की बात कार्यक्रम और बूथ सशक्तिकरण, सरल एप के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक अल्मोड़ा कैलाश शर्मा ने बताया कि 30 मई से 30 जून तक होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की शर्मा ने बताया कि विश्व में नरेंद्र मोदी जी की कार्यप्रणाली से विश्व में भारत का विशिष्ट स्थान बना है यह हम सभी के लिए गर्व की बात है वह 2024 में फिर से सरकार बनाने के लिए हम सभी को मिलजुल कर काम करना होगा।
भारत को विश्व गुरु बनाने में अपना योगदान देना होगा उन्होंने कहा कि आज देश को मोदी की जरूरत है हम सभी की भी यही जिम्मेदारी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पार्टी महासंपर्क अभियान चलाएगी।
बैठक में जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, विधायक जागेश्वर मोहन सिंह मेहरा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुभाष पांडे, जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट, मंडल अध्यक्ष दन्या लक्ष्मण सिंह डसीला, लमगड़ा खीम सिंह,जेती भनोली कुंदन नगरकोटी, जागेश्वर हरीश प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुजरानी, प्रकाश भट्ट,मीना भैसोडा,जिला मंत्री गोपाल सिंह, संजय डालाकोटी, डीके जोशी, युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेंद्र जोशी, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष पूरण नाथ, महिला मोर्चा अध्यक्ष लीला बोरा,अनुसूचित मोर्चा वीरेंद्र, सहित सभी जिला कार्यकारिणी सदस्य सदस्य बूथ अध्यक्ष शक्ति केंद्र संयोजक सहित सैकड़ों जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे!