उत्तराखण्ड
भीमताल पुलिस ने अवैध शराब बेचते युवक को किया गिरफ्तार, 49 पव्वे देशी शराब बरामद
उत्तराखंड पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भीमताल पुलिस ने अवैध शराब बेचते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 49 पव्वे बाजपुर माल्टा देशी मसालेदार शराब बरामद की।
अल्चोना तिराहे पर हुई गिरफ्तारी
एसएसपी नैनीताल के निर्देशानुसार सभी थाना प्रभारियों को नशे के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। इसी क्रम में थानाध्यक्ष भीमताल विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 11 फरवरी 2025 को अल्चोना तिराहे के पास से अभियुक्त लक्ष्मण सिंह पुत्र दाम सिंह, निवासी शामालिति कपकोट, बागेश्वर (हाल पता चॉफी, भीमताल), उम्र 24 वर्ष को अवैध शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के कब्जे से 49 पव्वे बाजपुर माल्टा देशी मसालेदार शराब बरामद की गई। उसके विरुद्ध थाना भीमताल में एफआईआर संख्या 08/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
















