उत्तराखण्ड
भीमताल पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
नैनीताल जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भीमताल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसएसपी नैनीताल के निर्देशों के बाद समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए थे।
इसी कड़ी में, 03 फरवरी 2025 को भीमताल पुलिस ने बोहराकून के पास दीपक चन्द्र (38) को अवैध शराब बेचते हुए पकड़ा। आरोपी के पास से 73 पब्बे बाजपुर माल्टा देशी मसालेदार शराब बरामद हुई।गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ थाना भीमताल में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा (एफआईआर न० 07/25) पंजीकृत किया गया है। यह कार्रवाई नशे के खिलाफ पुलिस की कड़ी मुहिम का हिस्सा है।