उत्तराखण्ड
विश्व पर्यावरण दिवस पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में निकाली साइकिल रैली
रामनगर। आज कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मेरी लाइफ लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट स्लोगन के साथ रैली निकाली गई। कॉर्बेट कार्यालय रामनगर से ढिकुली क्षेत्र तक साइकिल रैली निकालकर जागरूकता का संदेश दिया गया। हर वर्ष 5 जून को अलग अलग थीम के साथ विश्व पर्यावरण जागरूकता और स्वच्छता के लिए विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है।
कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के निदेशक डॉ धीरज पांडे ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कॉर्बेट प्रशासन द्वारा साइकिल रैली के साथ ही 17 से ज्यादा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन अलग अलग स्थानों पर आयोजित किया गया। जिसमें 38 से ज्यादा स्कूलों के 3 हजार 500 से ज्यादा बच्चों ने प्रतिभाग किया। उसके साथ ही 45 हजार से ज्यादा स्थानीय लोगों ने भी पर्यावरण संरक्षण के कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया।उन्होंने कहा कि इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस की 50वीं वर्षगांठ है। हैशटैग और स्लोगन #BeatPlasticPollution का उपयोग करते हुए प्लास्टिक प्रदूषण के समाधान पर ध्यान केंद्रित करना हमारा मकसद है।
उन्होंने कहा कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक से होने वाले दुष्परिणाम को लेकर भी एक जागरूक कार्यक्रम ढिकुली में रखा गया है। धीरज पांडे ने कहा कि कॉर्बेट पार्क में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित है। उन्होंने कहा कि हमारी मुहिम है कि पार्क के आसपास के वन क्षेत्रों व आबादी में भी सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित किया जाये इस ओर भी हम प्रयासरत हैं।