Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

हरिद्वार रुड़की हाईवे पर फिर बड़ा हादसा, वाहन से टकराई तेज रफ्तार बाइक, हादसे में दो छात्रों की मौत

accident (1)

हरिद्वार रुड़की हाईवे पर शुक्रवार देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार बाइक अपने से आगे चल रहे वाहन से टकरा गई। हादसा इतना भयंकर था कि दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।

हरिद्वार में सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत

हरिद्वार में शुक्रवार शाम बहादराबाद क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक बहादराबाद क्षेत्र में रघुनाथ मॉल के पीछे एख तेज रफ्तार बाइक अपने से आगे चल रहे वाहन से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार दो छात्रों की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एक बीकॉम का और 11वीं का था छात्र 

मिली जानकारी के मुताबिक हादसा रघुनाथ मॉल के पीछे हुआ है। मृतकों की पहचान आर्यन चौहान (17 साल) पुत्र भास्कर चौहान, निवासी स्प्रिंगफील्ड स्कूल के पीछे गांव बौंग्ला बहादराबाद और सार्थक सैनी (20 साल) पुत्र जितेंद्र सैनी निवासी शक्तिनगर पथरी पावर हाउस के पास बहादराबाद के रूप में हुई है। इसमें से आर्यन 11वीं का छात्र था जबकि सार्थक बीकॉम का छात्र था।

तेज रफ्तार मानी जा रही हादसे की वजह

हादसे की वजह तेज रफ्तार को माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार होने के चलते बाइक अनियंत्रित हो गई और आगे चल रहे वाहन से टकरा गई। बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ का कहना है कि हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि बुधवार रात को भी इसी क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हुआ था। जिसमें चार युवकों की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें -  नव वर्ष के उत्सवों के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए एसएसपी ने फील्ड में उतरकर परखी सुरक्षा व यातायात व्यवस्था

More in Uncategorized

Trending News