Connect with us

Uncategorized

हल्द्वानी: मंडी समिति की बड़ी कार्रवाई, बिना कागजात चावल से लदा ट्रक पकड़ा, ₹50 हजार का जुर्माना

मीनाक्षी

हल्द्वानी में मंडी समिति के सचल दल ने
आज तड़के मण्डी बायपास से चावल से लद ट्रक मिले (407)
को बिना मंडी कागजात के साथ पकड़ लिया
जिस पर पचास हजार का जुर्माना
वासूल करने के पश्चात सचळ दल ने चेतावनी
देकर व्यापारी को मयमाल के वाहन को
उसके सुपुर्द किया! मण्डी सचिव दिग्विजय सिंह देव
के दिशा निर्देश में आज तड़के सचल
दल बरेली रोड में चैकिंग कर रहा था,
तभी सचल दल के आगे से टाटा ट्रक नंबर.
J. UKOY-CA/4565 बड़ी तेजी से मण्डी
बाय‌पास की सड़क की ओर दौड़ने लगा,
रोकने पर वाहन ने अपनी गति और बढा
दी, वाहन चारों ओर से तिरपाल
से टाइट ढका था जिस पर सचल दल ने
उस बाहन को ओवर टेक कर
द्वान्सपोर्ट नगर से पूर्व रोक लिया,
जाँच करने पर पाया गया कि एक
100 कट्टे चावल जिसका वजन लगभग 50कुंतल)
जिस पर सचल दल ने माल के मण्डी
प्रपत्र चाळक से मांगे गये। । जसपर चालक
ने कहा कि मौके पर मेरे पास कोई भी कागजात
नहीं है। प्रकरण पर मंडी प्रशासन ने पकड़े गये
वाहन पर लदे माल को कागजी कार्यवाही
करते हुए (50,000) जुर्माना (3000-00) तीनहजार
मण्डी शुल्क(750.00) विश्वस पैसे कुल मिलाकर
(53750-00) 6. वसूलकर जुर्माना लगाया गया.
सचल द‌ल टीम में सन्तोष कुमार कुमार सिंह, सिंह, भुवन गोस्वामी
ललित मोहन
मोहन पाठक आदि कार्मिक थे!

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में जाति और निवास प्रमाण पत्रों की सघन जांच तेज, 5 साल में बने 89 प्रमाण पत्र निरस्त

More in Uncategorized

Trending News