Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

नैनीताल: UPCL की बड़ी लापरवाही, 2016 में कटे कनेक्शन का अब तक आता रहा बिजली बिल

मीनाक्षी

नैनीताल – जिले में उत्तराखंड पॉवर कॉरपोरेशन की लापरवाही का मामला सामने आया है। 10 साल पहले कटवाए बिजली कनेक्शन का बिल जारी होता रहा और राजस्व विभाग से आरसी जारी होने के बाद मामले का खुलासा हुआ है। विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच में प्रकरण की शिकायत करने के बाद उपभोक्ता को राहत मिली है।
सिडकुल रुद्रपुर में कार्यरत विमल चंद्र लोहनी का नैनीताल जिले के तहसील धारी में पैतृक गांव है। ढोली गांव में उनका बिजली कनेक्शन जुड़ा हुआ था। उन्होंने आठ अगस्त 2016 को यूपीसीएल से कनेक्शन को स्थायी रूप से बंद करने का अनुरोध किया था। देयकों का भुगतान कर सभी औपचारिकता पूरी कर दी थी लेकिन यूपीसीएल की लापरवाही का आलम यह रहा कि कनेक्शन कागजों में चलता रहा और बिल जनरेट होता रहा
बिल बकाया होने पर आरसी काट दी गई। इस संबंध में बीती 14 नवंबर को तहसील धारी से विमल को अवगत कराया कि बिजली बिल का 8500 रुपये और इसका 10 प्रतिशत तहसील में जमा किया जाना है। इस पर विमल हक्का-बक्का रह गए। उन्होंने इस मामले की शिकायत काठगोदाम हाइडिल परिसर स्थित विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच में की। नौ दिसंबर को मंच के सदस्य (न्यायिक) विष्णु प्रसाद डोभाल, तकनीकी सदस्य तिलकराज भाटिया व उपभोक्ता सदस्य हिमांशु बहुगुणा ने उपभोक्ता के हित में फैसला सुनाते हुए यूपीसीएल भीमताल को निर्देशित किया। इसके बाद यूपीसीएल ने बिल को खारिज कर दिया

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  दून अस्पताल में चिकित्सकों के साथ मारपीट के बाद प्रशासन सख्त, सुरक्षा कर्मी बढ़ाने की मांग पर फिर विचार शुरू
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News