उत्तराखण्ड
उत्तराखंड s.t.f और a.d.t.f को मिली बड़ी कामयाबी, 160ग्राम हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
उत्तराखंड एसटीएफ और एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स की ओर से रुद्रपुर उधमसिंहनगर में नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है। दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से 160 ग्राम हेरोइन बरेली के तस्कर से बरामद की है। एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स की ओर से बरेली का ड्रग डीलर रनवीर गंगवार गिरफ्तार किया गया। बरेली से स्मैक की सप्लाई करने वाले तस्कर रियासत की तलाश अब भी जारी है।
नशा तस्कर रिज़वान व उसके गैंग की स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड की ओर से पूर्व में गिरफ्तारी की जा चुकी है। उसकी करीब एक करोड़ की अवैध संम्पत्ति भी फ्रीज की जा चुकी है। एसएसएपी एसटीएफ देवभूमि उत्तराखंड में अपराधियों में खौफ का दूसरा नाम बन रहे हैं। केवल उत्तराखंड ही नहीं, एसटीएफ देश के दूसरे राज्यों में जाकर भी अपराधियों पर नकेल कस रही है।एसटीएफ लगातार नशे, अवैध हथियार और साईबर अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। आईपीएस अजय सिंह ने जब से एसएसपी एसटीएफ की कमान सम्भाली है, तब से लेकर आज तक एसटीएफ लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसती आ रही है। अब तक कई बड़े अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।