Connect with us

उत्तराखण्ड

बाइक सवार बदमाशों ने अपने दादा की शादी का कार्ड बाटने का रहें युवकों को मारी गोली, घायल

रुड़की स्थित भगवानपुर थाना क्षेत्र के इकबालपुर फाटक के समीप फायरिंग की घटना हो गई। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बाइक सवार बदमाशों ने दादा के साथ शादी के कार्ड बांटने जा रहे युवक पर गोलियों से वार कर दिया। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।जिस पर युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। डॉक्टरों के ने बताया कि युवक को पांव में गोली लगी है।मिली जानकारी के अनुसार, भगवानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमरपुर निवासी गौरव कुमार की शादी 15 जुलाई को है। वह अपने दादा जगतसिहं के साथ अपनी शादी के कार्ड देने के लिए इकबालपुर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह इकबालपुर रेलवे फाटक के समीप पहुंचे तो अज्ञात बदमाशों ने उन पर गोली चला दी। इस दौरान गोली गौरव पैर में लग गई। गोली लगने से वह घायल हो गया।गोली चलते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने बताया कि गोली चलाने वाले कौन लोग थे, इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में फिर बदलने वाला है मौसम, पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के आसार

More in उत्तराखण्ड

Trending News