कुमाऊँ
विभिन्न मामलों में सीएम व स्वास्थ्य मंत्री से मिले बिष्ट
हल्द्वानी। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गजराज सिंह बिष्ट ने अपने दो दिवसीय देहरादून प्रवास के दौरान क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत से भेंट की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर विस्तृत वार्ता की।
देहरादून से लौटने के बाद श्री बिष्ट ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों की विभिन्न सड़कों के लिए मुख्यमंत्री को पत्र दिए, जिसमें प्रमुख प्रमुख रूप से विकास खंड धारी के पोखराड़ – कासियालेख मोटर मार्ग का पुनर्निर्माण एवं सुंदरीकरण की अत्यंत आवश्यकता जताई। उन्होंने सीएम से कहा यह मोटर मार्ग पर्यटन की दृष्टि से भीमताल क्षेत्र को टूरिस्ट सर्किट से जोड़ता है, जिसके क्षतिग्रस्त होने से पर्यटकों की आवाजाही पर असर हुआ है। मुख्यमंत्री द्वारा लोनिवि को त्वरित कार्रवाई करते हुए मार्ग के पुनर्निर्माण को कहा गया है। इसी तरह श्री बिष्ट ने चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से भी भेंट की। उन्होंने आशा सुगम कार्यकर्ती की विभिन्न मांगों पर भी पत्र दिया तथा उन्हें अवगत कराया कि कोरोना काल में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रमुखता से प्रतिदिन कार्य किया गया है। परंतु उनको सिर्फ 20 दिन का ही वेतनमान एवं मानदेय प्राप्त होता है जो उनकी मांग है कि कार्य के अनुसार दिनों का उन्हें मानदेय मिले। इस पर डॉ धन सिंह रावत ने सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया। इसके अलावा श्री बिष्ट ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में उपनल के माध्यम से कार्यरत फार्मासिस्ट को उनकी योग्यता एवं वरीयता के आधार पर उनकी श्रेणी निर्धारित करने की मांग भी रखी। जिस पर मंत्री धन सिंह ने मागों का निस्तारण करने की बात कही है।