कुमाऊँ
भाजपा कार्यकर्ता महेंद्र सिंह अधिकारी ने लगवाया विशाल स्वास्थ्य शिविर
रानीखेत(अल्मोड़ा) । रानीखेत विधानसभा के ताड़ीखेत जनमिलन केंद्र पर भाजपा कार्यकर्ता महेंद्र सिंह अधिकारी द्वारा आयोजित विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से पहुँच लोगों को शिविर में उपस्थित विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क जाॅच की गई। जिसमें ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर की निशुल्क जांच व उपचार कर दवाइयां वितरित की गई। स्वास्थ शिविर के आयोजक महेंद्र सिंह अधिकारी ने बताया कि सेवा ही संकल्प, सेवा ही जीवन के लक्ष्य को लेकर हमने उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा यह स्वास्थ्य शिविर लगाया है। उन्होंने कहा कि रानीखेत विधानसभा के सभी क्षेत्रों मे इस तरह के शिविरों का आयोजन भविष्य में भी किया जाएगा। उन्होंने इस स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने के लिए सभी क्षेत्रवासियों का हार्दिक से आभार व्यक्त किया।
यहां ताडीखेत जन मिलन केंद्र में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में वरिष्ठ लेप्रोस्कोपिक सर्जन, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, कान नाक गला रोग के विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, न्यूरो सर्जन, जनरल फिजिशियन, नेत्र रोग विशेषज्ञ के सभी चिकित्सकों ने रोगियों की जांच कर दवाइयां वितरण की। इस स्वास्थ्य शिविर का ज्यादा से ज्यादा संख्या में ग्रामीणों ने लाभ उठाया।