Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

भाजपा व आप नेताओं के बयान हास्यास्पद- यूकेडी

हल्द्वानी। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय उपाध्यक्ष भुवन चंद्र जोशी ने भाजपा प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम द्वारा हरक सिंह रावत को प्यारे बच्चे की तरह डांटने वाले बयान पर एतराज जताया है। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे प्यारे होते हैं और बच्चे मन के सच्चे होते हैं। इस मामले में हरक सिंह ने जो कहा सत्य ही कहा है और यह उनकी अंतरात्मा की आवाज है। यूकेडी यही बात कई वर्षों से कहती आ रही है।

श्री जोशी ने कहा हरक सिंह को अपनी अंतरात्मा की आवाज निर्भीकता से और डांट के डर के बिना रखते रहनी चाहिए। बच्चे को डांट का डर दिखाकर धमकाने की कोशिश का यूकेडी विरोध करती है। हरक सिंह रावत के सकारात्मक कार्यों और उत्तराखंड के हित में यूकेडी उनके साथ हमेशा खड़ी रहेगी।

भुवन जोशी ने आम आदमी पार्टी द्वारा ₹5000 महीना बेरोजगारी भत्ता देने को हास्यापद और यूकेडी का मुद्दा चुराने का आरोप लगाया।यूकेडी बेरोजगारों को ₹10000 प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने की मांग लगातार उठाती रही है ।

भुवन जोशी ने कहा की जिस तरह से पर्यावरण की दृष्टि से नियमों को ताक पर रखकर अनाप-शनाप खनन के पट्टे आवंटित किए जा रहे हैं उन्हें देखते हुए यूकेडी सत्ता में आने पर सभी खनन के पट्टे तुरंत रद्द कर उनकी जांच करायेगी कि भाजपा की सरकार किस आधार पर खनन के पट्टे जारी कर रही है।

उत्तराखंड की जनता ने अपनी क्षेत्रीय पार्टी यूकेडी को भरपूर सहयोग और समर्थन देने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा जनता ने देख लिया है कि भाजपा की सरकार ने उत्तराखंड को कर्ज के बोझ में धकेलने का काम किया है। कर्मचारियों को तीन-तीन महीने का वेतन नहीं मिल पा रहा है। सरकार के निगमों का घाटा बढ़ता जा रहा है। पलायन चरम पर है। उत्तराखंडवासी अपनी जमीन बेचने को मजबूर है। क्या यही भाजपा का विकास है ? उन्होंने कहा कि 2022 में यूकेडी ही सरकार बनाएगी और शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाएगी।

यह भी पढ़ें -  फेमस होने के लालच में खतरनाक तरीके से दौड़ा रहे थे AUDI और BMW लग्जरी कारें, इंस्टाग्राम वायरल वीडियो का SSP ने लिया संज्ञान
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News