उत्तराखण्ड
बीजेपी प्रत्याशी बहुगुणा बोले मिल रहा भारी समर्थन, कहा क्षेत्र का होगा भरपूर विकास
सितारगंज। भारतीय जनता पार्टी के सितारगंज विधानसभा प्रत्याशी सौरभ बहुगुणा ने कहा कि इस बार भी उनकी जीत निश्चित है। उनका मुकाबला किसी से नहीं है। उन्होंने क्षेत्र का भरपूर विकास किया है और करेंगे। इसलिए क्षेत्र की जनता का उन्हें पूर्ण रूप से समर्थन मिल रहा है, और आगे भी वह अपने विधानसभा क्षेत्र का सर्वागीण विकास करेंगे। युवाओं को रोजगार देंने के लिए प्रयासरत रहेंगे। इसके साथ ही रेलवे प्रोजेक्ट, बस अड्डा, खेल, स्वास्थ्य, सड़कें, शिक्षा,पार्क जैसी तमाम मूलभूत सुविधाओं से विधानसभा क्षेत्र को सुविधायुक्त बनाया जाएगा।
श्री बहुगुणा ने कहा विधानसभा अन्तर्गत किसी प्रकार की कहीं कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारे आगे कोई भी प्रतिद्वंद्वी टक्कर में नहीं है। उनकी भारी मतों से एकतरफा जीत होगी ऐसा उन्हें पूरा विश्वास है। उन्होंने कहा कि युवाओं में नशा मुक्ति के लिए उनका विशेष प्रयास रहेगा और औद्योगिक क्षेत्र को अधिक से अधिक विकसित किया जाएगा ताकि क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिल सके।
भारी बारिश के बाबजूद सौरभ का जन संपर्क अभियान जारी रहा। क्षेत्र के कई लोगों से जब सौरभ बहुगुणा के बारे में जानकारी ली गई तो सभी का कहना है कि इस बार भी वह पूर्ण बहुमत से विजयी होंगे।