कुमाऊँ
भाजपा प्रत्याशी डॉ जोगेन्द्र पाल सिंह ने किया जन सम्पर्क
हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने आज तल्ली बमोरी, राजपुरा सब्जी मंडी, बद्री कंपनी एवं आनंद बाग में बैठक एवं जनसंपर्क किया। आनंद बाग में पूर्व सभासद रहे दिनेश बिष्ट उनके साथ प्रमोद भट्ट एवं अन्य लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने कहा जनसंपर्क एवं बैठकों में उन्हें अपार जन समर्थन मिल रहा है,उन्होंने अपने उदबोधन में हल्द्वानी शहर में किए गए विकास कार्यों के बारे में विस्तार से बताया कहा कि उन्होंने कैसे अपने प्रयासों से इस हल्द्वानी शहर का विकास किया है। अगर आप सब का आशीर्वाद प्राप्त होने के बाद में इस हल्द्वानी शहर का समग्र विकास करने में अपनी पूरी ऊर्जा लगा दूंगा ।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट रेनु अधिकारी अजय राजोर दिनेश रंधावा प्रदीप जनोटी नन्हे कश्यप राजेंद्र सुयाल प्रेम सिंह पार्टी अनूप टंडन अरुण भट्ट शांति भट्ट आदि लोग बैठक एवं जनसंपर्क में थे।