कुमाऊँ
भाजपा प्रत्याशी मोहन मेहरा के पुत्र पर लगा गाली गलौच का आरोप
भनौली(अल्मोड़ा)। जागेश्वर सीट से भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह मेहरा के पुत्र पर गाली गलौज का आरोप लगाया गया है। पर्वत प्रेरणा संवाददाता ने इस पर तहकीकात की आइये जानते हैं क्या है मामला।
मामला तहसील भनोली के गुणादित्य का है जिसमें जागेश्वर विधानसभा के वीजेपी प्रत्याशी मोहन सिंह महरा के छोटे पुत्र सुरेंद्र सिंह द्वारा पाली गांव निवासी मदन राम से गालीगलौज, जातिसूचक व मारपीट करने का प्रकरण सामने आया है जिसमे पीड़ित पक्ष ने नायब तहसीलदार के माध्यम से उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है। हमारे संवाददाता खजान पाण्डे ने पूरे घटनाक्रम को लेकर जायजा लिया। देखें वीडियो।