कुमाऊँ
भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह ने की तबातोड़ रैलियां, दर्जनों गांवों में भ्रमण कर वोटरों को लुभाने का किया प्रयास
दन्या (संवाददाता)। बीजेपी के जागेश्वर विधानसभा प्रतियाशी मोहन सिंह महरा ने लमगड़ा व्लाक में तबातोड़ रैलियों के साथ क्षेत्र के दर्जनों गांवों में भ्रमण कर वोटरों को लुभाने का भरजोर प्रयास किया। क्षेत्रीय जनता ने महरा का फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया। वही जनता के बीच उत्साह का माहौल दिखाई दिया। कई लोगों ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी की सदस्यता ली। चौदह फरवरी को विधानसभा चुनाव में सभी प्रतियाशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो जाएगा। वही आज क्षेत्रीय लोगों ने रैली में बढ़चढ़ कर भाग लिया।
सैकड़ो की संख्या में भीड़ के जुटने से लग रहा था कि बीजेपी प्रतियाशी मोहन सिंह महरा के कार्यकर्ताओं ने चुनाव जिताने में पूरी ताकत झोंक दी हो। वीजेपी प्रतियाशी मोहन सिंह ने लमगड़ा व्लाक के बाराकोट, रजूडा, पुमाऊ, जैती, मोरनौला, शाहरफाटक, खाकर, चाय खान, दुबरौली सांगड, बुधान, मिरोली, फतकवाल डूंगरा, छाना, खरकोट, पितना, चुपड़ा टिकर दुबौली गांवो में जनसंपर्क कर अपनी जीत के लिए बीजेपी के पक्ष में वोट डालने की अपील की। रैली में सुभाष पांडे,धौलादेवी ब्लाक प्रतिनिधि नरेंद्र बिष्ट, श्याम नारायण पांडे, मंडल अध्यक्ष प्रकाश भट्ट, रवि नेगी, ब्लाक प्रमुख लमगड़ा, विक्रम बगडवालमदन सिंह बिष्ट, खड़क खड़क सिंह, प्रकाश आर्य, चंदन बगडवाल, त्रिलोक रावत, किंनर पालीवाल, रमेश राम, जिला पंचायत सदस्य देवकी बिष्ट,दिवान राम कोहली,पूर्व प्रधान कुंदन नगरकोटी, कैलाश राणा,जीवन सिंह समेत कई कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।