उत्तराखण्ड
देश से भाजपा की उल्टी गिनती हो गई शुरू: गौरी -कर्नाटक में बहुमत मिलने पर बांटी मिठाई
रूद्रपुर । देश में भाजपा के प्रति आम जनता का मोह धीरे धीरे समाप्त हो रहा है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम के पश्चात देश में भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। कर्नाटक में कांग्रेस को बहुमत मिलने पर अपने कार्यालय में क्षेत्र वासियों को मिष्ठान वितरित करके नगर निगम वार्ड एक के पार्षद एवं नवगठित नगला नगर पालिका के अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार सुरेश गौरी ने कहा कि आम जनता महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा, राशन कार्ड, पेंशन, सड़क, बिजली, पेयजल समेत तमाम समस्याओं से जूझ रही है। वहीं केंद्र तथा प्रदेश की डबल इंजन सरकार पूंजीपतियों की हाथ की कठपुतली बनी हुई हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश एवं देश में आने वाला समय निश्चित रूप से कांग्रेस का है। कांग्रेस के हाथ सत्ता की बागडोर आते ही जान समस्याओं का हल संभव हो सकेगा। साथ ही आम जनता के हितों को प्राथमिकता देकर नीतियां बनाई जाएंगी। श्री गौरी ने कहा कि नगला नगर पालिका क्षेत्र के सम्मानित निवासियों का उन्हें सदैव आर्शीवाद मिलता रहा है। इसी आर्शीवाद की बदौलत उन्हें क्षेत्र वासियों की सेवा करने का मौका मिलेगा। इस दौरान रामसिंह, हरीश जोशी, संजय सिंह, जयदत्त भगत, रामपाल, राम स्नेही सिंह, जगदीश व ओम प्रकाश आदि मौजूद थे।