उत्तराखण्ड
भाजपा ने 59 में से 15 ब्राह्मण और तीन बनियों को दिया टिकट
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 59 उम्मीदवारों का नाम है। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी को खटीमा से चुनाव में उतारा गया है।वहीं नरेंद्र नगर से सुबोध उनियाल को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 59 में से 15 ब्राह्मण चेहरों और 3 बनिया चेहरों को टिकट दिया है। बताया गया कि दस विधायकों के टिकट कटे हैं और चार आध्यात्मिक नेताओं को टिकट दिया गया है।पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी काफी तेज हो चुकी है। प्रदेश में कुल 70 सीटों के लिए एक ही चरण में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। यहां 14 फरवरी को सभी सीटों पर मतदान किया जाएगा और 10 मार्च को नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।सुबोध उनियाल उत्तराखंड के बड़े राजनीतिक चेहरों में से एक हैं।उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए हर पार्टी, हर कैंडिडेट ने कमर कस ली है। उत्तराखंड की नरेंद्रनगर सीट पर साल 2017 के विधानसभा चुनाव में सुबोध उनियाल ने जीत हासिल की थी।मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि पिछले पांच सालों में प्रदेश में अभूतपूर्व विकास कार्य कराए गए हैं। सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए खेती की सहायक गतिविधियों से रोजगार बढ़ाने की दिशा में तेजी से काम कर रही हैं। पांच वर्षों में उत्तराखंड ने नई ऊंचाइयों को छुआ है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। कहा कि इस यात्रा के माध्यम से भाजपा सरकार पांच सालों की उपलब्धियों को जनता के बीच रखा जा रहा है।