कुमाऊँ
कोरोना टेस्टिंग में भाजपा सरकार का घोटाला, विरोध में कांग्रेसियों ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला
रुद्रपुर। प्रदेश सरकार द्वारा महाकुंभ के दौरान कोरोना टेस्टिंग में किए गए घोटाले को लेकर कांग्रेसियों ने ग्राम भगवानपुर में प्रदेश सरकार का पुतला फूंककर रोष जताया है। इस दौरान दर्जनों कांग्रेसी एकत्र हुए और भाजपा सरकार की घोटालेबाज नीति का विरोध जताते हुए प्रदर्शन भी किया।
इस दौरान पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में घोटालेबाजी चरम पर है। हिंदू धर्म के प्रतीक महाकुंभ जैसे पर्व में भी भाजपा सरकार घोटाला करने से नहीं चुकी है। कोरोना टेस्टिंग के नाम पर भाजपा सरकार ने बड़ा घोटाला किया है। जिस पर केंद्र व शीर्ष नेतृत्व आंख मूंदे बैठा है। श्री चीमा ने इस महाघोटाले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
वहीं प्रदेशभर में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आव्हान पर रुद्रपुर विधानसभा कोर्डिनेटर मनोज सिंह पटेल व पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने ग्राम भगवानपुर में प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। कांग्रेसजनों की मांग है कि महाकुंभ में हुए इस घोटाले की उच्च स्तरीय जांच हो, जिससे घोटालेबाजों के नाम साफ हो। इस दौरान कांग्रेसियों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया।
पूतला दहन कार्यक्रम में ग्राम प्रधान राजकुमार, ग्राम प्रधान धर्मपुर विक्की सिंह, बीडीसी राखी जोशी, पूर्व बीडीसी सदस्य राकेश जोशी, ज्ञान दुबे, कामेश्वर जेटली, आशीष यादव, दिनेश साहनी, संजय साहनी, सुनील कुमार, अजय कुमार, अनिल गुप्ता, गोविंदा सैनी, गोलू पांडे, विक्की गुप्ता, तलविंदर सिंह, सुनीता, पार्वती, ममता, शर्मिला आदि मौजूद रहे।