कुमाऊँ
भाजपा ने उत्तराखंड के चार साल किये बर्बाद, सरकार नाकामी पर दे जवाब:आप
उत्तराखंड में भाजपा सरकार के 4 साल पूरे होने के बाद भी यहां कोई विकास कार्य नहीं हुये इसलिए भाजपा के काम से जनता भी नाराज दिखाई दे रही है।
हल्द्वानी में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व जिला समन्वयक समित टिक्कू के नेतृत्व में आप के दर्जनों कार्यकर्ता सावित्री कॉम्प्लेक्स, जेल रोड स्थित कार्यालय में एकत्रित हुए इसके पश्चात् भाजपा सरकार के नाकामी के 4 साल पूरे होने पर आप के कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बाँधकर आज के दिन को काला दिवस के रूप में मनाया और पैदल मार्च निकाला। उन्होंने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की । इस दौरान समित टिक्कू ने कहा कि उत्तराखण्ड में भाजपा की सरकार के चार साल बिना मिसाल के है राज्य की जनता बेहाल और प्रदेश बदहाल है। आप कार्यकर्ताओं ने ढोलक मंजीरों के साथ क्रांतिकारी गीत गाये। आप के जिलाध्यक्ष संतोश कबड़वाल ने क्रान्तिकारी गीत गाए जिनके बोल कुछ इस प्रकार थे –
मच गया हाहाकार जागो जागो रे, चमक उठी तलवार जागो जागो रे,
जागे थे भगत सिंग प्यारे असेम्ब्ली मे लग गये नारे, जागी थी झांसी की रानी, मर गयी कट गयी हार न मानी
इस मौके पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष बसन्त कुमार ने भाजपा सरकार के लिए तंज कसा कि भाजपा हो या कांग्रेस दोनों की सरकार ने उत्तराखण्ड की जनता को छला है और आम आदमी पार्टी ही उत्तराखंड में एकमात्र ईमानदार राजनीतिक विकल्प है। भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ छेत्रीय मुद्दों से सरोकार रखने वाली उत्तराखण्ड की आम जनता आम आदमी पार्टी को मजबूती देने के लिए आगे आ रही है। कोरोना काल में भाजपा की डबल इंजन सरकार का चेहरा जनता के सामने आ गया है। जिसका बदला उत्तराखण्ड की जनता 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में लेगी।
इस मौके पर श्रीकांत खंडेलवाल, दीप पाण्डे, रमेश कांडपाल, देवेश कुमार, पुष्कार बिष्ट, विरेन्द्र बिष्ट, दिपक मेहरा, उमेश राणा, नरेन्द्र, सूरज पाण्डे, एच. सी. पाण्डे, राहुल आर्या, करन, अजय साहू, मन्जू देवी, लक्ष्मी देवी, हेमा देवी तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।