कुमाऊँ
भाजपा नेता व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुभाष पाण्डे का जनसंम्पर्क अभियान
दन्या। जागेश्वर विधानसभा में लमगड़ा मण्डल के डोल , शहरफाटक, पुनागढ़, नाटाडोल , आदि क्षेत्रों में भाजपा नेता व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुभाष पान्डे ने जनसंम्पर्क अभियान कर स्थानीय जनता से जनसंपर्क कर उनकी समस्यायें जानी व कार्यो से सम्बंधित अधिकारियों से समस्याओं का समाधान यथाशीघ्र करने की अपील की। नाटाडोल में आयोजित बैठक में ग्राम के बरिष्ठ जनों व स्थानीय जनता को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार ईमानदारी से कार्य कर रही है और भ्रष्टाचार मुक्त शासन देकर गरीब जनता के हितों के लिये रोजगार परख योजनाएं स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत ग्रामीण जनों को फ्री में उज्वला गैस कनेक्सन,हर घर नल योजना में फ्री में पानी का कनेक्सन,कोविड काल में दस माह फ्री में राशन सहित अटल आयुष्मान कार्ड के तहत पांच लाख तक का खर्चा ईलाज का सरकार द्वारा दिया जा रहा है। कोविड काल में अनाथ हुये बच्चों को पालन हेतु तीन हजार रू महिना व फ्री में शिक्षा हेतु वात्सल्य योजना चलाई गई है।
कांग्रेस की पिछली सरकार के दौरान वर्ष 2016-17 में गौराकन्यां धन का रुका हुआ पैसा हमारी सरकार द्वारा दिया जा रहा है। वही बेरोजगारें के लिये तमाम पदों पर नियुक्ति प्रकिया शुरू कर दी गयी है उन्होने कहा कि क्षेत्र के वर्तमान विधायक जो पूर्व विधानसभा में हुई नियुक्तियों को अपने चेहतों को दे रहे हैं वह सरकार के नियमों के विरूद्ध है। सरकार द्वारा जनहित में लागू बहुत सारी योजनाओं की जानकारी देकर लाभ लेने की अपील कर हमेशा जनता के साथ खडे रहने का वादा किया। बैठक को सम्बोधित करते हुये भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य त्रिलोक रावत ने कहा कि आज भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के रास्ते पर चलकर काम कर रही है न की कांग्रेस की तरह अपने खास लोगों के लिये उन्होंने गांव के विकास हेतु अपनी निधि से एक लाख रूपये की घोषणा की जा रही है।
कार्यक्रम में जिला मंत्री व जिला पंचायत सदस्य त्रिलोक रावत, बरिष्ठ नेता भुवन पाण्डे, पूर्व मंडल अध्यक्ष हरीश बोरा, पूर्व मंडल अध्यक्ष हरीश कपकोटी, मंडल उपाध्यक्ष केशव राम, चिन्ता सिंह, सोसल मीडिया प्रभारी रमेश बोरा, प्रधान मनोज मेलकानी, हेम पाण्डे,महेश सनवाल, प्रकाश जोशी जी ,किशन अधिकारी , दीपक देवलिया, संदीप मेलकानी जी,रतन सिंह जी,मनोज नयाल, राजू बेलवाल, पूर्व प्रधान गोपाल दत्त जोशी, प्रेम सिंह , रतन ठठौला, पूरन सिंह, हरीश भट्ट, मनोज नयाल, कैप्टन जोशी, कुन्दन फर्त्याल, पूरन पान्डे, लीलाधर पान्डे, हरीश राम, महेश राम, दीवान राम सहित सैकडों ग्रमीणों की उपस्थिति रही। बैठक की अध्यक्षताव संचालन प्रेम सिंह व हेम पान्डे ने किया।
संवाददाता