कुमाऊँ
सड़क हादसे में भाजपा नेता की मौत
नैनीताल से सड़क दुर्घटना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस सड़क दुर्घटना मे भाजपा नगर मंडल उपाध्यक्ष की मौत हो गई। वे 27 वर्ष के थे,बता दें कि भाजपा नगर मंडल उपाध्यक्ष आशीष कटियार अपने मित्र के साथ रामपुर से आ रहे थे। स्वार के पास घने कोहरे के कारण किसी ट्रैक्टर ट्रॉली ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे आशीष कटियार की मौत हो गई जबकि उनके मित्र गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर भाजपा नेता एवं नामित सभासद राहुल पुजारी अन्य कार्यकर्ताओं के साथ रात्रि में ही दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गये और आशीष कटियार के शव को नैनीताल लेकर लौट रहे हैं। बता दे कि आशीष का कुछ ही वर्ष पूर्व विवाह हुआ था। उनका एक 4 साल का बेटा है। आशीष के असामयिक निधन पर भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई है।