Uncategorized
लमगड़ा कुंज पहुँचे भाजपा नेता मोहन सिंह
दन्या,अल्मोडा । जागेश्वर विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय एवं जनप्रिय नेता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अल्मोड़ा मोहन सिंह महरा विकास खण्ड लमगडा के ग्राम पंचायत कुंज के पान सिंह कुंजवाल के निधन, ग्राम पंचायत कुमाल्सो खड़ियानोल दीवान सिंह की माँ के निधन व दसोला बडियाड निवासी कैलाश राम के निधन पर उनके घर जाकर परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी ,और परिजनों को मदद के लिए आसवासन देते हुए सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं को पहुचाने की अपील भी की जाएगी।
पूर्व प्रधान खीमानन्द पालीवाल, जीवन सिंह कुंजवाल,लछमण सिंह कुंजवाल, गोपाल सिंह कुंजवाल,बिक्रम सिंह बिस्ट, प्रकाश चन्द्र आर्या, भाजपा के मंडल मंत्री बलवंत सिंह नगरकोटि, जीवन सिंह नगरकोटि, गोविन्द सिंह कुंजवाल, दिग्पाल सिंह कुंजवाल, नारायण सिंह सहित कई कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।