Connect with us

Uncategorized

हल्द्वानी में बीजेपी नेता को दौड़ा कर पीटा

मीनाक्षी

हल्द्वानी के गौलापार में रविवार रात कुछ लोगों ने भाजपा गौलापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी के पति और उनके समर्थकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीट दिया। मारपीट में घायल दो समर्थकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भाजपा नेता की शिकायत पर काठगोदाम पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।तारानवाड़, लछमपुर-कुंवरपुर, गौलापार निवासी मुकेश बेलवाल पूर्व में मंडल अध्यक्ष रह चुके हैं। वर्तमान में उनकी पत्नी जिपं सदस्य की प्रत्याशी हैं। मुकेशा ने बताया कि रविवार रात करीब 11 बजे गौलापार निवासी भाजपा की एक नेत्री का उन्हें कॉल आया कि कुछ लोग उनके घर के पास आकर खड़े हैं और छेड़खानी कर रहे हैं। घर के दरवाजे खटखटा रहे हैं। मुकेना पुलिस की सूचना देकर अपने 15-20 कार्यकर्ताओं के साथ गौलापार पहुंचे।आरोप है कि गोविंदग्राम से आगे दर्जनों लोगों ने उनके वाहन को रोक दिया और गाड़ी में तोड़फोड़ करने लगे। विरोध करने पर मुकेश समेत उनके समर्थकों को लाठी डंडों से पीटा। जिससे कई कार्यकताओं की हल्की चोटें आई जबकि दो कार्यकर्ता गौरव जोशी व भुवन जोशी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल लाकर उपचार कराया गया। भाजपा नेता समेत अन्य कार्यकर्ता बमुश्किल जान बचाकर दौड़ते हुए भागे। एसओ काठगोदाम पंकज जोशी ने बताया कि मामले में नितिन जोशी, मोनू बिष्ट, मोहित बिष्ट, धीरज बिष्ट, भैरव देवपा, राज बोरा, सूरज बिष्ट, अतुल बोरा, सौरभ आर्या के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

More in Uncategorized

Trending News