Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

यहां आज फिर भिड़ गए भाजपाई,मेयर और विधायक प्रतिनिधि में झड़प

रुड़की। दो दिन पहले एक कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत के सामने ही रायपुर बीजेपी विधायक और जिला पंचायत सदस्य के बीच आपस में झड़प हुई थी। उन्होंने एक दूसरे को देख लेने की धमकी तक दे डाली। आज रुड़की में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के अनावरण के दौरान शिलापट्ट पर नाम को लेकर कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद के सामने ही भाजपाइयों में झड़प हो गई।
बताया जा रहा है कि शिलापट्ट पर झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल का नाम हटाकर उस पर मेयर का नाम लिखा देख विधायक प्रतिनिधि सतीश शर्मा और समर्थकों का पारा गरम हो गया। विधायक प्रतिनिधि ने मंच पर पहुंचकर मेयर गौरव गोयल को खरी खोटी सुनाई। इसके बाद मेयर और विधायक प्रतिनिधि में तू-तू-मैं-मैं हो गई। फिर काफी देर तक ये सियासी ड्रामा चलता रहा। वहीं मौके पर पहुंचे लोग भी इस हंगामे से दहशत में आ गए।

कार्यक्रम में अफरातफरी देख मंत्री भी सकते में आ गए, मामले में पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। बाद में किसी तरह पुलिस ने विधायक प्रतिनिधि और समर्थकों को मंच से नीचे उतारा। भाजपा के कार्यक्रमों में नेताओं की नाराजगी साफ झलकने लगी है। कुल मिलाकर भाजपाईयों में आने वाले चुनाव और अपने बर्चस्व की लड़ाई को लेकर अभी से मनमुटाव होने लगा है। जबकि अभी दावेदारी की शुरुआत होना बाकी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए कर दिए बंद, अब मुखबा में कर सकेंगे दर्शन
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News