उत्तराखण्ड
संसद भवन में राहुल गांधी द्वारा किए गए अमर्यादित व्यवहार का भाजपाइयों ने जताया विरोध, फूंका पुतला
टनकपुर ( चम्पावत )भाजपा कार्यकर्ताओं ने तुलसी राम चौराहे पर एकत्रित होकर राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका। गुरुवार को संसद भवन में राहुल गाधी द्वारा संसद में किए गए कथित अमर्यादित व्यवहार के विरोध में कार्यकर्ताओ द्वारा तुलसीराम चौराहे पर पूतला फूंका गया। साथ ही आरोप लगाया गया कि उन्होने संसद भवन में भाजपा सांसद प्रताप सिह सारंगी और मुकेश राजपूत को धक्का देकर उनको चोटिल किया, जिससे संसद भवन की गरिमा को ठेस पहुंची हैं । भाजपाइयों ने राहुल गाँधी द्वारा संसद में किए गए कथित अमर्यादित व्यवहार का विरोध जताया है। पुतला फूंकने वालो में भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल महरा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष एडवोकेट गौरव पांडेय, मुकेश कलखुडिया, तुलसी कुवर, विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, शशाक पांडे, शशांक गोयल,हरीश भट्ट, मान बहादुर पाल, विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।