उत्तराखण्ड
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे देहरादून, सीएम ने किया स्वागत
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज अपने दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर देहरादून पहुंच गए हैं इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने उनका स्वागत किया। नड्डा आज चमोली जिले से शहीद सम्मान का शुभारंभ करेंगे और साथ ही गढ़वाल और कुमाउ मंडल के विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। गढवाल मंडल के कार्यक्रमों मेंशिरक्त करने के बाद वह अल्मोड़ा के लिए रवाना होगे जहां भाजपा की जिला स्तरीय कोर ग्रुप की बैठक लेंगे उसके बाद रात्रि विश्राम रूद्रपुर करेंगे जहां वह जिला स्तरीय कोर ग्रुप की बैठक लेंगे। इन बैठकों में आगामी विधानसभा चुनाव के मध्येनजर किये जा रहे कार्यो की समीक्षा के साथ आगामी कार्यक्रमों के बारे में भी विचार विमर्श करेंगे।