Connect with us

उत्तराखण्ड

जनाकांक्षाओं पर खरी उतरी भाजपा : सुरेश

अल्मोड़ा। राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा है अन्त्योदय हमारा विचार यह बात भाजपा के वरिष्ठ नेता व हरियाणा भाजपा के महामंत्री संगठन सुरेश भट्ट ने कही। सुरेश भट्ट यहां भाजपा के 44 वें स्थापना दिवस पर पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद के चलते भारत के सम्मान, समर्थ्य ही नहीं गौरव बढ़ा है वहीं अंत्योदय के विचार को समाज के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति को सशक्त किया जारहा है।

भाजपा नेता ने कहा कि1980 में बनी भाजपा का 44 वां स्थापना दिवस के मौके पर दावे के साथ कह सकते हैं कि इन बीते वषों की यात्रा गौरवमयी रही है। सुरेश भट्ट ने कहा कि 1984 के चुनाव में भाजपा को मात्र दो सीट मिली । लगातार आगे बढ़ती भाजपा ने 2014 में बहुमत हासिल कर सिद्ध कर दिया कि जनता ने भाजपा पर भरोसा किया है।

जिन आशाओं, आकांक्षाओं के चलते जनता ने भरोसा किया उन पर खरी उतर रही है। इसी विश्वास को देखते हुए सामाजिक न्याय पखवाड़ा 4 अप्रेल से लेकर 14 अप्रैल तक मनाया जारहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश भट्ट ने राष्ट्रवाद से प्रेरणा लेकर वंचित, दलितों के लिए काम किए जाने को बड़े संतोष की बात कही। उन्होंने कहा कि आम आदमी का चूल्हा जले इस बात के निरंतर प्रयास हो रहे हैं। सरकार के 9 सालों के कार्यकाल में सबका सम्मान सबका विकास हुआ, हर क्षेत्र में अदुतीय विकास होरहा है।

इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा, धमेन्द्र बिष्ट, कैलाश गुरुरानी, मीडिया प्रभारी राजेंद्र बिष्ट सहित अनेक कार्य कर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  नशे में वाहन चलाना बस चालक को पड़ा भारी गिरफ्तारी के साथ वाहन सीज, चालक बोला सिर्फ एक पैक पिया है साहब : देखें वीडियो

रिपोर्ट – नवीन बिष्ट

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News