Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

फर्जी अध्यक्ष लेटर मामले में भाजपा ने विपक्ष को ठहराया जिम्मेदार, जाने प्रीतम सिंह ने क्या सवाल किये खड़े

देहरादून। भाजपा का नया अध्यक्ष बनाए जाने का फर्जी लेटर वायरल होने के बाद अब मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है। भाजपा का आरोप है कि इसमें विपक्ष भी शामिल है। इस आरोप पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।उन्होंने कहा कि सरकार उनकी है, अगर विपक्ष शामिल है तो मामले की जांच कराएं और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि अगर विपक्ष की साजिश है तो सरकार कार्रवाई करे। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह का कहना है पूर्व में भी बीजेपी प्रदेश कार्यालय में चोरी हुई थी। उसका भी खुलासा कर दें और कह दें कि यह चोरी भी विपक्ष ने की है। प्रीतम सिंह का कहना है कि सत्ता में आप बैठे हैं, आपसे काम हो नहीं पा रहा और गेंद विपक्ष के पाले में फेंक रहे हैं।इस मामले में आने वाले दिनों में राजनीति और बढ़ सकती है। बयानबाजी के बीच आरोप-प्रत्यारोपों का दौर जिस तरह से शुरू हुआ है। उससे एक बात तो साफ है कि 2022 के विधानसभा चुनावी जंग इस बार काफी तीखी होने वाली है। प्रीतम सिंह ने दावा किया है कि वो भाजपा को पूरी टक्कर देंगे और राज्य की जनता निश्चित कांग्रेस को सत्ता सौंपेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  शर्मनाक ! यहां अधेड़ ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News