उत्तराखण्ड
भाजपा ने जारी किया अपना दृष्टि पत्र, जानिए क्या है इसकी खासियत
राज्य में भाजपा के दृष्टि पत्र -2022 का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नवमोचन कर दिया है। आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत, रमेश पोखरियाल निशंक समेत सांसद मौजूद रहे। हालांकि, कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने पहाड़ी टोपी भी पहनी।
भाजपा की दृष्टि पत्र 2022 के संयोजक रमेश पोखरियाल निशांक का संबोधन।
पहली बार जनता के सुझावो को शामिल किया है।
दृष्टि पत्र तैयार करने के लिए जनता के साथ ही तमाम वर्ग के लोगो से सुझाव लिया गया।
लोगो से जानकारी मांगी गई कि वो किस तरह का उत्तराखंड चाहते है।
उत्तराखंड राज्य को आदर्श राज्य बनाने की दिशा को ये दृष्टि पत्र तय करेगा।
प्रदेश की तमाम मूल भूत जरूरतों पर विशेष ध्यान दिया गया है।
पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए तमाम काम किया गए है।
प्रदेश को ऑर्गेनिक मिशन के रूप में आगे ले जाने के लिए इसमे जिक्र किया गया है।
मानस मंदिर मिशन माला के तहत प्रदेश के प्राचीन मंदिरों को व्यवस्थित, किया जाएगा।
हरिद्वार मिशन मायापुरी चलाया जाएगा।
निर्धन महिलाओं को 3 सिलेंडर दिया जाएगा। साथ ही निर्धन महिलाओं को 2 हज़ार रुपये दिए जायेगें।
नए कॉलेज खोलने, छात्राओं को साईकल देने, समेत शिक्षा व्यवस्था को और सुदृण करने पर जोर दिया गया है।
सकल चिकित्सालय पर जोर।
प्रदेश के तमाम हिस्सो में रोपवे की मिलेगी सौगात।
इको टूरिज्म प्रमोशन बोर्ड बनाया गया है।
उद्योग और अर्थव्यवस्था को शामिल किया गया है।
बेरोजगारों को रोजगार देने के बिंदु को शामिल किया गया है।
असंगठित मजदूरों का 5 लाख रुपये तक का बीमा
धर्मानांतरण और लव जिहाद पर बनेगा सख्त कानून
चार धाम परियोजना का विस्तार किया जाएगा। मोक्षदा तीर्थ यात्रा योजना में वरिष्ठ नागरिकों को 10,000 रु. तक की सब्सिडी दी जाएगी।
– हरिद्वार बनेगा योग की अंतरराष्ट्रीय राजधानी। यहां वेद पाठशालाओं के लिए 1 करोड़ रु. दिए जाएंगे।
– पुलिस बल का उन्नतीकरण कर कानून व्यवस्था में सुधार किया जाएगा।
– स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज, सचल चिकित्सालय व डायलिसिस केंद्र खोले जाएंगे।
– किसानों को 8000 रु. सहायता राशि दी जाएगी। हर ब्लॉक में किसान मंडी खोली जाएगी।
महिला सशक्तिकरण पर जोर:
निर्धन परिवारों की महिला मुखियाओं को हर महीने 500 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. प्रमुख औद्योगिक शहरों में कार्यरत महिलां के लिए 10 नए महिला आवासा बनाए जाएंगे. राज्य भर में महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए 500 करोड़ का विशेष कोष बनाया जाएगा.कानून व्यवस्था: लव जिहाद कानून को और कठोर किया जाएगा. इसके साथ ही महिला थानों की संख्या को दोगुना करते हुए 100 महिला पेट्रोलिंग कारों की शुरुआत की जाएगी. उधमसिंह नगर और हरिद्वार में तीन नई सशस्त्र पुलिस बटालियन बनाई जाएंगी.
युवा एवं रोजगार पर जोर:
युवाओं के रोजगार के लिए 50 हजार सरकारी नौकरियां होंगी. 24 हजार नौकरियां तुरंत दी जाएंगी. युवाओं के लिए मॉडल करियर सेंटर खोले जाएंगे. ऑनलाइन आधुनिकीकरण रोजगार कार्यालय के माध्यम से युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. IAS, IPS, IFS अधिकारी, विशेषज्ञों द्वारा प्रतियोगी परीक्षार्थियों को प्रशिक्षण और सलाह दी जाएगी. राज्य भर में समर्पित सैनिक प्रशिक्षण
ये रहा भाजपा का पूरा दृष्टिपत्र—-
भाजपा सरकार का संकल्प है अवैध कब्जे से हो रहे जनसांख्यिकीय परिवर्तन के खिलाफ सख्त अध्यादेश लाना जिसके फलस्वरूप विषयों की जांच एवं समाधान के लिए एक अधिकार प्राप्त समिति का गठन किया जाएगादेवभूमिदृष्टिपत्र
भाजपा सरकार का संकल्प है हिम प्रहरी योजना के तहत राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के भूतपूर्व सैनिकों एवं युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय सीमा के निकटवर्तीय जिलों में बसने के लिए सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेगीदेवभूमिदृष्टिपत्र
भाजपा सरकार का संकल्प है देहरादून के गुनियाल गांव में भव्य सैन्य धाम और संग्रहालय का निर्माण समय बद्ध तरीके से पूरा करेगी #देवभूमिदृष्टिपत्र
भाजपा सरकार का संकल्प है पूर्व सैनिकों को ऋण प्रदान करने के उद्देश्य से, भाजपा सरकार जनरल बिपिन सिंह रावत पूर्व सैनिक क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट की स्थापना करेगी, इस प्रकार 5 लाख रुपये तक के ऋण के लिए 50% की सीमा तक गारंटीकृत कवर प्रदान करेगी #देवभूमिदृष्टिपत्र
भाजपा सरकार का संकल्प है मेजर सोमनाथ शर्मा स्किल सर्टिफिकेशन पहल के माध्यम से पूर्व सैनिकों द्वारा अर्जित कौशल के प्रमाणीकरण की सुविधा प्रदान करेगी ताकि उनके लिए उच्च कुशल नौकरियां लेना आसान हो सके #देवभूमिदृष्टिपत्र
भाजपा सरकार का संकल्प है मूल की तर्ज पर सहकारी समितियों का निर्माण कर डेयरी किसानों और बागवानों की आय बढ़ाएगी, साथ ही एक कृषि निर्यात नीति भी लाएगी जिसका उद्देश्य उत्तराखण्ड को उत्तर भारत का बागवानी और डेयरी हब बनाना होगा #देवभूमिदृष्टिपत्र
भाजपा सरकार का संकल्प है उत्तराखण्ड के प्रत्येक गांव में एक संग्रह केंद्र के साथ प्रत्येक ब्लॉक में डेयरी सहकारी समितियों की स्थापना के लिए 500 करोड़ रुपये की कोष निधि का गठन करेगी #देवभूमिदृष्टिपत्र
भाजपा सरकार का संकल्प है राज्य भर में पचास अत्याधुनिक कृषि गोदाम और कोल्ड स्टोरेज सुविधाओं के निर्माण में निवेश करने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का कोष बनाएगी #देवभूमिदृष्टिपत्र
भाजपा सरकार का संकल्प है उत्तराखण्ड ऑर्गेनिक मिशन को मजबूत करेगी और एक अखिल भारतीय बाजार बनाने हेतु “उत्तराखण्ड ऑर्गेनिक्स” ब्रांड बनाएगी। उत्तराखण्ड ऑर्गेनिक्स आउटलेट राज्य के हर प्रमुख पर्यटन स्थल के साथ-साथ अन्य राज्यों की राजधानियों में स्थापित भी करेगी #देवभूमिदृष्टिपत्र
भाजपा सरकार का संकल्प है प्रत्येक जिले में डॉक्टर, लैब तकनीशियन, एक्स-रे, ईसीजी और रक्त परीक्षण सुविधा से युक्त 1 सचल अस्पताल का संचालन करेगी #देवभूमिदृष्टिपत्र
भाजपा सरकार का संकल्प है राज्य में ‘मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना लागू करेगी जिसके अंतर्गत पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थियों को केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे 6000 रुपए के साथ प्रतिवर्ष में 2,000 रुपए का अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा #देवभूमिदृष्टिपत्र
भाजपा सरकार का संकल्प है हर जिले के एक अस्पताल को सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में परिवर्तित करेगी #देवभूमिदृष्टिपत्र
भाजपा सरकार का संकल्प है राज्य में वर्तमान जन औषधि केंद्रों की संख्या को 190 से बढ़ाकर 400, दोगुनी करेगी #देवभूमिदृष्टिपत्र
भाजपा सरकार का संकल्प है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति एन.ई.पी. (N.E.P.) -2020 को लागू करने वाला उत्तराखण्ड पहला राज्य बने #देवभूमिदृष्टिपत्र
भाजपा सरकार का संकल्प है की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को अंतिम छोर तक पहुँचाने के लिए प्रत्येक पंचायत में अटल उत्कृष्ट विद्यालय खोला खोलेगी और उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों में सी.बी.एस.ई. पैटर्न को लागू करेगी #देवभूमिदृष्टिपत्र
भाजपा सरकार का संकल्प है 45 नए हॉटस्पॉट पर फोकस कर राज्य में पर्यटकों की संख्या तिगुनी करेगी #देवभूमिदृष्टिपत्र
भाजपा सरकार का संकल्प है 5 शहरों को मसूरी एवं नैनीताल जैसे पर्यटक स्थलों की तरह उन्नत करने के लिए महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे का निर्माण करेगी #देवभूमिदृष्टिपत्र
भाजपा सरकार का संकल्प है भाजपा सरकार ‘ईको टूरिज्म प्रमोशन बोर्ड’ के माध्यम से पूरे उत्तराखण्ड के 20 दर्शनीय स्थलों को पर्यावरण केंद्रित पर्यटन (ईको-टूरिज्म) हॉटस्पॉट में विकसित करेगी #देवभूमिदृष्टिपत्र
भाजपा सरकार का संकल्प है उत्तराखण्ड में बेरोजगारी की समस्या को हल करने के लिए, भाजपा सरकार ‘मुख्यमंत्री प्रशिक्षु योजना’ प्रारम्भ करेगी जिसके अन्तर्गत बेरोजगार युवाओं को 3000 रुपए प्रतिमाह तक की राशि प्रदान की जाएगी जो कि केंद्र सरकार से मिलने वाली राशि के अतिरिक्त होगी #देवभूमिदृष्टिपत्र
भाजपा सरकार का संकल्प है उत्तराखण्ड की जलवायु उपयुक्तता और केंद्र सरकार की पी.एल.आई. योजना का लाभ उठाकर राज्य को पूरे उत्तर भारत के सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग और डेटा सेंटर हब में बदलेगी #देवभूमिदृष्टिपत्र
भाजपा सरकार का संकल्प है “मिशन हिमवंत” के अंतर्गत सुनिश्चित करेगी कि भूस्खलन और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण उत्तराखण्ड के लोगों के जीवन, आजीविका और संपत्ति के नुकसान का न्यूनीकरण करने हेतु आवश्यक कदम उठाने के साथ साथ सड़क किनारों की ढलानों का स्थिरीकरण करेगी #देवभूमिदृष्टिपत्र
भाजपा सरकार का संकल्प है “हर घर नल से जल” योजना के माध्यम से 100% नल-जल कनेक्टिविटी सुनिश्चित करना, प्रदेश की भाजपा सरकार के कार्यकाल में नल जल कनेक्टिविटी 51.83% सुनिश्चित की जा चुकी है जो 3 साल पहले महज 8.58% थी #देवभूमिदृष्टिपत्र
भाजपा सरकार का संकल्प है सड़क कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए “मेरा गांव, मेरी सड़क योजना” के माध्यम से राज्य के सभी ग्रामीण क्षेत्रों को पक्की सडकों से जोड़ेगी #देवभूमिदृष्टिपत्र
भाजपा सरकार का संकल्प है उत्तराखंड की सभी सड़कों को चरणबद्ध तरीके से शत-प्रतिशत कंक्रीट सड़कों में अपग्रेड किया जाएगा #देवभूमिदृष्टिपत्र
भाजपा सरकार का संकल्प है शहरी बुनियादी ढांचा विकास कोष की स्थापना करेंगे । जिसके माध्यम से राज्य के सभी शहरी क्षेत्रों में उच्च प्रभाव वाली बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए फण्ड एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएँगी #देवभूमिदृष्टिपत्र
भाजपा सरकार का संकल्प है उत्तराखण्ड की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम करते हुए, भाजपा सरकार निर्धन परिवारों की महिला मुखियाओं को सहायता राशि प्रदान करेगी #देवभूमिदृष्टिपत्र
भाजपा सरकार का संकल्प है उत्तराखण्ड के असंगठित मजदूरों और गरीबों को 6,000 रुपये तक की पेंशन और 5 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान करेगी #देवभूमिदृष्टिपत्र
भाजपा सरकार का संकल्प है लव जिहाद और धर्मान्तरण के विरुद्ध बने हुए कानून में संशोधन कर उसे और कठोर बनाएगी #देवभूमिदृष्टिपत्र
भाजपा सरकार का संकल्प है चार धाम सर्किट से जुड़े सभी तीर्थ केंद्रों पर भौतिक बुनियादी ढांचे और परिवहन सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा #देवभूमिदृष्टिपत्र
भाजपा सरकार का संकल्प है गढ़वाल के चार धाम परियोजना की तर्ज पर कुमाऊं के प्राचीन मंदिरों को भव्य बनाने और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए “मानसखंड मंदिर माला मिशन” की शुरुआत की जाएगी #देवभूमिदृष्टिपत्र
भाजपा सरकार का संकल्प है हरिद्वार को योग की अंतरराष्ट्रीय राजधानी और विश्व में आध्यात्मिक पर्यटन के लिए सबसे बड़े स्थल के रूप में बदलने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे के साथ “मिशन मायापुरी” शुरू करेगी #देवभूमिदृष्टिपत्र
भाजपा सरकार का संकल्प है 10 पहाड़ी जिलों में बेहतर और तेज कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए रोपवे परिवहन नेटवर्क “पर्वत माला परियोजना” शुरू करेगी#देवभूमिदृष्टिपत्र
भाजपा सरकार का संकल्प है विश्व स्तर के खेल बुनियादी ढांचे का निर्माण कर देवभूमि को ‘सशक्त खेलभूमि’ के रूप में विकसित करेगी #देवभूमिदृष्टिपत्र
भाजपा सरकार का संकल्प है ओलंपिक खेलों के लिए स्वर्ण पदक विजेता तैयार करने के लिए प्रत्येक ब्लॉक में प्रशिक्षण अकादमी युक्त एक स्टेडियम का निर्माण करेगी #देवभूमिदृष्टिपत्र
भाजपा सरकार का संकल्प है दिल्ली-देहरादून आर्थिक कॉरिडोर और अन्य प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के माध्यम से राज्य को एक प्रमुख विनिर्माण केंद्र में बदला जा सके। #देवभूमिदृष्टिपत्र
भाजपा सरकार का संकल्प है उत्तराखण्ड में ‘एक राज्य, एक मंजूरी, एक अनुपालन’ की नीति को लागू करेगी, जिसमें राज्य के सभी औद्योगिक और वाणिज्यिक तंत्र को रोजगार सृजन के उद्देश्य से एक पोर्टल पर लाया जाएगा #देवभूमिदृष्टिपत्र
भाजपा सरकार का संकल्प है गरीबों को आवास सुनिश्चित करने हेतु, प्रधानमंत्री आवास परियोजनाओं को फास्ट ट्रैक मिशन मोड पर पूरा करेगी #देवभूमिदृष्टिपत्र
भाजपा सरकार का संकल्प है गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक न्याय पंचायत में सी.बी.एस.ई. से मान्यता प्राप्त अटल उत्कृष्ट विद्यालय खोले जाएंगे #देवभूमिदृष्टिपत्र
भाजपा सरकार का संकल्प है कि ड्रग का कारोबार करने वाले दोषियों की सभी चल एवं अचल संपत्तियों को जब्त कर लिया जाएगा तथा इन जब्त सम्पतियों का उपयोग ड्रग रिहैबिलिटेशन सुविधाओं को फंड करने के लिए किया जाएगा #देवभूमिदृष्टिपत्र
भाजपा सरकार का संकल्प है की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए राज्य के हर जिले में मेडिकल कॉलेज स्थापित करेगी, मेडिकल सीटों की क्षमता में 30% की वृद्धि करेगी और कुमाऊं में एम्स का एक सैटेलाइट केंद्र स्थापित करेगी #देवभूमिदृष्टिपत्र