कुमाऊँ
भाजपा महिला मोर्चा ने उपकारागार जाकर बांधी राखियां
हल्द्वानी। भाजपा प्रदेशअध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती रितु खंडूरी भूषण जी के निर्देशानुसार ज़िलाअध्यक्ष प्रतिभा जोशी के नेतृत्व में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर महिला मोर्चा नैनीताल की सभी बहनों ने हल्द्वानी उप कारागार में जाकर जेल अधीक्षक एस.के.सुखीजा को ,राजवीर इंचार्ज हीरानगर , जयशंकर जेलर, देवेंद्र प्रसाद ,अज़ी मुसान व किशन बोरा आदि पुलिस कर्मियों को राखी बाधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया ।
कार्यक्रम में ज़िला महामंत्री अलका जीना ,ज़िला उपाध्यक्ष पूनम जोशी , ज़िला सोशल मीडिया प्रभारी श्रुति तिवारी ,ज़िला मीडिया प्रभारी सीमा देवल नगराध्यक्ष गीता जोशी , नगर पदाधिकारी आशा शुक्ला, जसोदा सोठियाल, चित्रा सुयालआदि उपस्थित रहे।